A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग की मासिक समिक्षात्मक बैठक की गई

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम 

 

दिनांक 15.07.2024 को जिला पदाधिकारी महोदय कैमूर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, कैमूर की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। समीक्षा के दौरान सभी प्रखण्ड मूल्यांकन सहायक को निदेश दिया गया कि ए0एन0एम0 के द्वारा दिये गये रिपोर्ट को सत्यापन करने के उपरांत ही HMIS के पोर्टल पर रिपोर्ट करें। साथ ही जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि HMIS के रिपोर्ट को सत्यापन करे।

संस्थागत प्रसव में लक्ष्य के अपेक्षा कम उपलब्धि वाले प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भगवानपुर/चैनपुर/चांद/नुआंव/दुर्गावती/रामपुर/मोहनिया/कुदरा एवं रामगढ़ के प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।

आर. आई. नोडल पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामपुर को मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना के फर्म नहीं उपलब्ध कराने एवं उक्त सें संबंधित जानकारी नही देने के कारण वेतन अवरूद्व करने का निदेश दिया गया।

साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम में राज्य से प्राप्त लक्ष्य को शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश दिया गया।

 

उक्त बैठक में निम्न पदाधिकारीगण उपस्थित हुए

सिविल सर्जन, कैमूर, अपर मुख्य चि0 पद0, जिला कार्यक्रम प्रबधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदा./जिला सामुदायक उत्प्रेरक, जिला डाटा सहायक, जिला क्यू.सी.ए., सभी उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक/प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक सहित अन्य कर्मीगण।

Back to top button
error: Content is protected !!