
आरा: भोजपुर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है जहां की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर थाना अंतर्गत शीश महल चौक के पास से गेसिंग के अड्डे से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सपना सिनेमा हॉल के पास कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से जुआ का संचालन किया का रहा है उसी के आधार पर सूचना के सत्यापन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक का थाना अध्यक्ष नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरा नगर थाना अंतर्गत शीश महल चौक एवं सिनेमा हॉल के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।वहीं गिरफ्तार जुआरियों की विधिवत तलाशी लेने के क्रम में उन लोगों के पास से मोबाइल नगद ₹3100 तीन ताश की गड्डी रसीद काटने की पर्ची कैलकुलेटर कैची बोर्ड को बरामद किया गया।वहीं नगर थाने में जुआ अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।