ब्रेकिंग न्यूज़
मामला थाना खानपुर क्षेत्र के शिव मंदिर का बताया जा रहा है जहां पर 18 वर्ष का भोले का भक्तश्रद्धालु जल लेकर जल लेकर आ रहा है शिव का भी कहा जाता है शिव का भक्ति 18 वर्ष की उम्र में 51 लीटर जल अपने कंधों पर लात कर 35 किलोमीटर के दायरे का रास्ता कठिनाइयां पूर्वक एवं सफलतापूर्वक पर कर चुका है भोले के भक्त ने बताया कि वह 30 तारीख तक जल को चढ़ाने की कोशिश पूरी तो रहेगी परंतु किसी कारणवश वंचित रह जाता है तो भोले की मर्जी रहेगी 18 वर्ष की उम्र में 51 लीटर जल लाने का बहुत बड़ा सौभाग्य है आज थाना खानपुर के पास शिव मंदिर में भोले के भक्त रुके हुए हैं कुछ ही देर बाद वह यहां से जल को लेकर आगे की यात्रा पर रवाना होंगे
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला बुलंदशहर समदाता
अरमान खान
2,518 Less than a minute