
ग्राम दिधोनी में कई वर्षों से ब्रह्मदेव के स्थान पर भंडारा हुआ है। इस साल भी 17 जुलाई को भंडारे का प्रसाद चढ़ाया गया। ग्रामवासी बा दूर-दूर से आए लोगों ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया। हमारे यहां एक बहुत पुराना पीपल के पेड़ का प्रतीक है, जो शाक्य समाज के सभी ग्रामवासियों की मान्यता है, वहां एक ब्रह्मदेव नाम की शक्ति बसती है। वही श्रद्धा हुई। यहां होता है भंडारे का उत्सव। ग्राम के सभी निवासी अपनी मेहनत की कमाई से अन्न और धन से इस भंडारे में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। ग्रामप्रधान राम गोपाल शाक्य, भगवान सिंह शाक्य, बृजपाल शाक्य, राजपाल शाक्य, के शादारक्य, शेरसिंह शाक्य, तेरसिंह, आदर्श शर्मा, पम्मी सागर, संजय शाक्य, संत शाक्य, लोकपाल शाक्य, इन सभी के मित्र एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्टर भूदेवप्रसाद