
लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छिंदपाली शासकीय स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन एवं शपथग्रहण
महासमुन्द – जिला अन्तर्गत आने वाले सरायपाली ब्लाक के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला छिंदपाली में प्रधानपाठक हीरालाल दास की उपस्थिति में, बाल कैबिनेट का गठन किया गया। प्रभारी शिक्षक चंद्रशेखर नाग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के नियमों का पालन करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मतदान के माध्यम से बाल कैबिनेट के सदस्यों का निर्वाचन कराया। निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण बैलोचन प्रधान द्वारा कराया गया। इस दौरान बाल कैबिनेट प्रभारी चंद्रशेखर नाग ने नवनिर्वाचित केबिनेट सदस्यों को उनका कर्तव्य बोध कराते हुए, उनके कार्यों के विवरण से उन्हें अवगत कराया। नवगठित बाल कैबिनेट में शालानायक- उत्कल चौहान , उप शाला नायक-राखी साव , सचिव- नमन साहू, सहसचिव- रोली भोई अनुशासन प्रमुख- सूरज भोई, सहअनुशासन प्रमुख-जय श्री, सांस्कृतिक प्रमुख-गुंजन चौहान , सह सांस्कृतिक प्रमुख-अर्पिता यादव, चिकित्सा प्रमुख-जयंत यादव
, सह चिकित्सा प्रमुख- लिंगराज चौहान, योगासन प्रमुख- मानसी भोई, सह योगासन प्रमुख-आस्था चौहान , गीत प्रमुख-गगन चौहान
, सह गीत प्रमुख- सारिका साहू
, बागवानी प्रमुख- झरेश्वर चौहान, सह बागवानी प्रमुख- अमृता साहू, खेल प्रमुख-पुष्पराज साहू, सह खेल प्रमुख- उत्तम चौहान, स्वच्छता प्रमुख-सुकन्या चौहान
, सह स्वच्छता प्रमुख-कोमल चौहान, कोषाध्यक्ष-
अस्मिता साहू, कक्षा नायक 8-नव्या चौहान , उप कक्षा नायक 8-लक्की तांडी, कक्षा नायक 7-अमिष भोई
, उप कक्षा नायक 7-अंकिता विश्वकर्मा, कक्षा नायक 6-रिंकू गड़तिया , उप कक्षा नायक 6-टिकेश्वरी नायक चुने गए। बाल केबिनेट गठन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।