अन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरमनोरंजन

डोभां निर्माण को जेसीबी से भरकर खेती करने का मामला आया प्रकाश मे

सगमा:प्रखंड में एक वर्ष पूर्व बने डोभा को भरकर खेती करने का मामला प्रकाश में आया है ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा सगमा से:प्रखंड में एक वर्ष पूर्व बने डोभा को भरकर खेती करने का मामला प्रकाश में आया है । संरक्षण के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है। वर्षा जल संचयन के लिए मनरेगा योजना के तहत गांव-गांव में डोभा, समेत अन्य योजनाएं संचालित हो रही हैं। उनमें डोभा का निर्माण व्यापक पैमाने कराया जा रहा हैँ लेकिन ऐसा ही एक मामला सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव मे दीपक ठाकुर पिता लालमन ठाकुर के नाम से डोभा निर्माण कराया गया था लेकिन डोभा को पूर्ण हुए वन साल ही हुआ था की डोभा को जेसीबी द्वारा डोभा को भरकर खेती करने का मामला प्रकाश मे आया हैँ.उक्त संबंध में ग्रामीण नंदू ठाकुर ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग किया है ।वीडियो को दिए आवेदन में सोनडीहा गांव निवासी नंदू ठाकुर ने कहा है की दीपक ठाकुर पिता लालमन ठाकुर ग्राम सोनडीहा प्रखण्ड सगमा को 2021में गांव का

जलस्तर बढ़ाने के उदेस्य से मनरेगा द्वारा डोभां निर्माण कराया गया था जिसका काम 2023पूर्ण हुआ है मगर नौ जुलाई को जेसीबी लगाकर उक्त डोबा को समतल कर खेती कर दिया गया है इस कारण एक ओर सरकारी पैसा का दुरपयोग हुआ है वही सरकार के पानी संरक्षण योजना पर पानी फेरा गया है इसे देखते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सगमा से अनुरोध है की इसकी जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए ।

इस संबंध में दीपक ठाकुर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की जो आरोप लगाया गया हैँ की डोभा निर्माण को जेसीबी से भरकर खेती किया हैँ ये सभी आरोप निराधार हैँ. और उन्होंने कहा कि दीपक ठाकुर के नाम से आवेदन दिया गया है उसे नाम का डोभा निर्माण स्थल पर पूर्ण रूप से मौजूद हैँ.।

इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत कुमार यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा मामला है तो घटना स्थल पर जान उपरांत दोषी पाए जाने पर कानून कारवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!