संवाददाता चन्द्रेश यादव की रिपोर्ट
आजमगढ़ अतरौलिया !! बता दे की गुरुवार शाम को स्थानीय डाक बंगले पर स्थित शहीद स्थल से कारगिल विजय जुलूस यात्रा का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लालगंज पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों संग निकाली गई। इस कारगिल विजय जुलूस यात्रा के दौरान लोगों के हाथों में तिरंगा और जलता हुआ मसाल था जो नगर पंचायत के केसरी चौक, बब्बर चौक ,दुर्गा मंदिर ,बरन चौक, सदर बाजार, जयसवाल मोहल्ला होते हुए पुनः शहीद स्थल डाक बंगले पर समाप्त हुई। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत उप निरीक्षक संतोष कुमार व पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहे। कारगिल विजय जुलूस तिरंगा यात्रा व मसाज जुलूस डाक बंगले पर एक बड़े कुंड में डाला गया जो 24 घंटे प्रज्वलित रहेगा। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने कहा कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर लालगंज युवा मोर्चा द्वारा कारगिल विजय जुलूस यात्रा आज अतरौलिया में निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा कारगिल विजय में शहीद हुए लोगों की शहादत में यहां उपस्थित हुए हैं। जिनकी वजह से आज हम सुरक्षित हैं और हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित है आज उन्हीं के लिए सभी युवा यहां इकट्ठा हुए हैं । लगभग 3 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा कर आम जनमानस को एक सकारात्मक संदेश दिया गया। इस मौके पर सुनील पांडे, जय किशन पांडे, दीपक सिंह, धर्मेंद्र निषाद राजू, नरसिंह वर्मा, संजय सिंह सक्कू, आगम सिंह, प्रतीक पांडे, घनश्याम पांडे ,बृजेश पांडे, सुभाष निषाद, संतराम निषाद, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
2,510