
आगरा ब्रैकिग न्यूज समाचार वन्दे भारत न्यूज। आगरा थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत बिल्लोचपुरा फाटक रेलवे लाइन पर एक अधेड़ उम्र महिला ने ट्रेन के आगे आकर छलांग लगा दी। आगरा में मामला सुबह 9 बजे मथुरा की तरफ से एक मालगाड़ी आगरा की तरफ आ रही थी, इस दौरान एक अधेड़ उम्र महिला ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा अपनी जान दे दी। आगरा का मामला की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी।