
महेश अग्रहरी ज़िला संवादाता
चोपन सोनभद्र/पवित्र सावन माह में शिव की आराधना में लीन शिव भक्त लगातार देवालयों में पूजन अर्चन कर रहे। इसी सिलसिले में गुप्त काशी क्षेत्र के सोन तट के चोपन बैरियर के पवित्र देवालय सोनेश्वर महादेव मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक पूजन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महंत कामलेशानंद के सानिध्य में सोनेश्वर महादेव मंदिर पर होना सुनिश्चित है। 29 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक चलने वाले रुद्राभिषेक का कार्यक्रम प्रातः 9 से 12 बजे प्रतिदिन होना सुनिश्चित है। कार्यक्रम का आयोजन कथावाचक श्री इन्द्रभूषण दास जी महाराज जी के द्वारा संचालित होगा। पवित्र माह में 29 जुलाई से 8 अगस्त तक सायं 4 से 7 बजे भक्तों के लिए प्रतिदिन शिव महापुराण कथा का भी आयोजन किया जाएगा। सावन माह में शिव महापुराण कथा सुनने वाले भक्तों पर शिव जी की कृपा सदैव बनी रहती है। अखण्ड हरिकृर्तन का कार्यक्रम 9 अगस्त की दोपहर 12 बजे से रखी गई है और 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से पुर्णहुती एवं भव्य भण्डारा का भी आयोजन किया जाएगा।
बताते चले कि सोनेश्वर महादेव मंदिर पर हर्ष वर्ष पवित्र सावन माह में भव्य आयोजन किया जाता रहा है इस बार भी पवित्र महीने में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोनेश्वर महादेव मंदिर सोन नदी के तट पर गुप्त काशी क्षेत्र का विशेष स्थान है और मंदिर का विशेष महत्व है। आदि काल में ऋषि मुनियों ने गुप्त काशी क्षेत्र में रहकर तप किया था। आदि काल से आज तक गुप्त काशी का महत्व बढ़ता ही जा रहा है।