छत्तीसगढ़ताज़ा खबरदन्तेवाड़ा

हितामेटा में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

गीदम, 25 जुलाई 2024। आज गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत हितामेटा स्थित पोटाकेबिन स्कूल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इस जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों का भारी हुजूम उमड़ा। साथ ही उक्त शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न मांगों और समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही यहां ग्रामीणों को निशुल्क पौधे भी वितरित किये गये। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री अंतिवेक ने कहा कि भारी संख्या मे उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए शासन प्रशासन की टीम गांव पहुंची है। अतः सभी ग्रामीण अपनी मांगों और समस्याओं के सम्बन्ध में विभागों को अवगत कराये। उन्होंने यहाँ मौजूद अधिकारियों को कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर वे इसका शीघ्र निराकरण करें। इसके साथ ही सुश्री वेक ने आगे कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें मुलभूत ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। अतः ग्रामीण आगे आकर इन योजनाओं का लाभ लेवें। इसके अलावा शिविर में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये पालकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की भी अपील किया। उक्त जन समस्या निवारण शिविर में लगभग 450 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें मौके पर 110 आवेदनों का निराकृत भी किया गया है। इसके साथ ही इस हितामेटा जन समस्या निवारण शिविर में आधार कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड सहित अन्य शासन की जन कल्याणकारी योजना संबंधित योजनाओं का पंजीयन भी किया गया। शिविर में इसके साथ ही अधिकारियों ने पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, जनपद सीईओ श्री कृपेंद्र तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!