
ढापोल गांव की घटना को लेकर सीरवी समाज प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिदेशक को दी उक्त घटना की जानकारी
सीरवी समाज प्रतिनिधि मंडल ने अपराधियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने की मांग
पाली: ढालोप गांव की घटना को लेकर सिरवी समाज प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर उक्त घटना की पूरी जानकारी दी एवं अपराधियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया इसके बारे में जानकारी देकर उनको सिरवी समाज में भारी रोष के बारे में भी अवगत कराया, पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने विश्वाश दिलाया कि हम जल्दी ही अपराधियों को पकड़ देंगे उन्होंने बताया कि हमारी 2 स्पेशल टीम इसी प्रकरण के लिए लगा रखी है और वो टीमें हर जगह जहां इनके छिपने की जगह है वहां दबिश दे रही है हम आरोपियों को जल्दी पकड़ेंगे ये आश्वाशन पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने आज सिरवी समाज के प्रतिनिधि मंडल को दिया है , ज्ञापन देने हेतु अखिल भारतीय सिरवी युवा परिषद के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी, बाबूलाल चौधरी ढालोप पूर्व सरपंच, वकील रमेश करनवा, जसराम चौधरी, फूआराम सिरवी , जसाराम सिरवी आदि मौजूद थे