[pj-news-ticker]

ताज़ा खबर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

लैकरा में संयुक्त लोक शिकायत सिविर का आयोजन

झारसुगुड़ा लैकरा प्रखंड कार्यालय हाल में संयुक्त लोक शिकायत सनी का आयोजन किया गया। सिमत पी परमार जीप के मुख्य विकास अधिकारी पबीर नायक, उप जिला मजिस्ट्रेट सब्यसाची पांडा जिला मुख्य चिकित्सा व जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर निमयि चरण नायक ,वीडियो सहित अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर में कुल 28 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें से 10 सामूहिक व 18 व्यक्तिगत है। निकतीमाल हाई स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण भोलयाडीही व मुरली पाली गांव में कृषि के लिए गहरा नलकूपों का विद्युतीकरण खैरडी ही गांव में सड़क की मरम्मत, लैकरा पांस उच्चतर महाविद्यालय के प्रध्यापक का तबादला, रैनगालबेड़ा गांव में सिंचाई परियोजना का जीनोधार ‎कार्डधारियों को चावल वितरक पर भ्रष्टाचार की सुनवाई की गई।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!