
कोटा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड मां के नाम अभियान के तहत एवं प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन के मुख्य आतिथ्य एवं मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, वरिष्ठ युवा नेता हरिश राठौर के विशिष्ट आतिथ्य में रामपुरा मण्डल वार्ड 4 के कार्यकर्ताओं ने सूरजपोल रामतलाई स्थित महावीर व्यायामशाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सतिष लक्षकार रहें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रकृति की सुरक्षा के लिये एक पेड मां के नाम अभियान का देशव्यापी आह्वान किया है। प्रधानमंत्री के आह्वान से आमजन में जनजागृति आयी है।
कोटा शहर में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सेवाभाव की प्रेरणा से प्रेरित होकर लगातार अनेकों स्थानों पर वृक्षारोपण हो रहा है। पार्टी द्वारा, विभिन्न संस्थाओं द्वारा, समाजों द्वारा, आमजन द्वारा बडी संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम हो रहे है। हम सभी को हमारे भविष्य एवं आने वाली पीढियों को सुरक्षित रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। पेड है तो प्राणवायु ऑक्जिन है, ऑक्सिजन है तो हमारा जीवन सुरक्षित है।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने इस अवसर पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कल विधानसभा में कहा कि 450 रूपये में सिलेण्डर देने का हमने दायरा बढाया है। पहले उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रूपयें में गैस सिलेण्डर दिया जा रहा था अब इसका दायरा बढा कर राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों तक इस योजना को पहुचाने की घोषणा की। इससे मध्यम गरीब परिवारों को बहुत राहत मिलेगी। इस फैसले का हम भाजपा कोटा शहर की तरफ से स्वागत करते हैं तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद प्रेषित करते है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व जिला कार्यालय मंत्री एवं वार्ड 4 शक्ति केन्द्र संयोजक गोपाल कृष्ण सोनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह सोनी, जयप्रकाश शर्मा, सुशील बाहेती, मण्डल मंत्री श्याम शर्मा, पंकज सोनी, मनीष योगी, पुरूषोत्तम लक्षकार, कन्हैया सोनी, दिनेश शर्मा, नरेन्द्र सिंह, मोंटी सोनी, जितेन्द्र खण्डेला, गणेश श्रृंगी, गजेन्द्र सोनी, रमेश, शिव गौतम, अश्विनी खारोल, सुरेश सोलंकी, रूपेश केवट, राहुल केवट, देवेन्द्र सिंह, सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।