
बेतुल (शाहपुर ) नगर परिषद में बारिश कि पहली हि झंडी में कूदी पोल नगर परिषद के वार्ड की में रोड में गड्डे ही गड्ढे हो गये वहीं गड्ढों को सही करने कि बजाय उस पर काम चली कार्य नगर परिषद शाहपुर द्वारा किया जा रहा छोटी गिट्टी डालकर नपा कर रही इतिश्री जिसकी यह रोड नपा परिषद शाहपुर के अंतर्गत आता हे महज सो मीटर कि सड़क में काफी गड्ढे हो गया ओर गड्ढे पानी से भर गये रोड पर पेंदल चलना भी दुभर हो गया है यह रोड बरबटपुर को जाता हे ओर नगर परिषद शाहपुर ने ही इसे एस बी आई एटी एम तक बनवाया था जो अब पुरी तरह उखड़ गया जिसे बनाने में भाजपा विधायक नाकाम सावित हो रही हे अगर विधायक चाहे तो अपनी विधायक निधि से सौ मीटर रोड बना दे या नपा भी टेंडर जारी कर रोड बना दे वही थाना शाहपुर के सामने भी रोड में गड्ढे हि गड्ढे हो गये जो किसी हादसा का इन्तजार कर रहे हे नगर परिषद शाहपुर का इस ओर कोई ध्यान नहीं
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे
वन्दे भारत लाईव टीवी
जिला रिपोर्टर बेतुल मध्यप्रदेश