शिक्षक पालक मेगा मीटिंग का आयोजन बसना के तीस संकुलों में सम्पन्न
महासमुन्द – जिले के बसना विकासखण्ड के 30 संकुलों में शिक्षक पालक महासम्मेलन की बैठक आहूत की गई । जिसमें 30 शिक्षाविद् अधिकारी 30 कार्यशाला कार्यशाला, ब्लॉक के 685 शिक्षक एवं 2675 पालकगण इसके अलावा साइंटिस्ट शिक्षाविद् 119 की संख्या में उपस्थित थे।
शिक्षक शिक्षक मेगा बैठक के सफल सम्पादन को लेकर महत्वपूर्ण 12 बिंदु जिनमें मेरा कोना, छात्र प्रशिक्षण, बच्चे ने आज क्या पढ़ाया, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की शब्दावली पर चर्चा, बस्ता उपयोगी शनिवार, छात्र के आयु/कक्षा राष्ट्रीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति-आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न सांस्कृतिक महोत्सव/छात्रावृत्ति एवं नामांकन प्राधिकरणों की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से शिक्षा शैक्षिक पालकों एवं छात्रों को पहचान पत्र जैसे सूची पर विस्तृत विवरण दिया गया है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही बसना ब्लॉक की शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने और राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति अभियान के फोकस क्षेत्र की विस्तृत चर्चा की गई, इसके साथ ही अभियान के सफल संपादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस शिक्षक पालक मेगा बैठक के सफल आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, विनोद शुक्ला, लोकेश्वर कंवर, विकासखंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा सर ने सभी संकुल समन्वयक एवं समन्वयकों को बधाई दी है। मेगा बैठक में छत्तीसगढ़ शासन जारी पत्र में 12 विभागों से विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही पूरी बैठक का विवरण भी संधारित किया गया।