जावरा-(रमेश धाकड़)पत्रकारिता के पांच दशक (स्वर्ण जयंती वर्ष) व जिला प्रेस क्लब जावरा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर द्वितीय लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व विशिष्ट अतिथि एमजेएफ जयप्रकाश त्रिपाठी ने वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर का मोती की माला, शाल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष एमजेएफ पवन मोदी,पूर्व झोन चैयरमेन नरेंद्र मेहता इंदौर, कैबिनेट सेक्रेटरी केजार हुसैन बोहरा रतलाम, कोषाध्यक्ष संतोष चाणोदिया रतलाम , लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पांडेय, पूर्व अध्यक्ष अजय सकलेचा,सुजान कोचट्टा , डॉ सुरेश मेहता, अशोक सेठिया, हरि नारायण अरोड़ा, पूर्व जावरा एसडीओ पुलिस रविंद्र बहादुर दीक्षित रतलाम, चार्टर अध्यक्ष मंजू राका, पूर्व अध्यक्ष सुरेश राका , नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष राठौर, सचिव सुरेश तलेरा, राठौर समाज जावरा के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
2,520 Less than a minute