A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

शिविर में 125 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण….

शिविर में 125 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण....

 

शिविर

शिविर में 125 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण….

 

नवादा (रंजन कुमार)

गोविंदपुर:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशीकांत कुमार के देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अनुभवी चिकित्सक के द्वारा  क्षेत्र से कैंप में आए हुए  महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में आए हुए कुल 125  गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. कैंप में कई टेबल लगाए गए थे जो अलग-अलग टेबल पर जीएनएम एवं एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं का जांच एवं मुफ्त में दवाइयां वितरण किया गया.कैंप में आए सभी महिलाओं का डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद आवश्यकतानुसार जांच कराने के बाद खाने पीने के बारे में बताया गया साथ ही मुफ्त में दवाई भी दी गई. और भी  बताया गया कि सभी 125 गर्भवती महिलाओं का लैब टेक्नीशियन के द्वारा एचआईवी, सीबीसी, हिमोग्लोबिन, शुगर, एच बीएसएजी, वीडीआरएल एवं यूरिन का जांच किया गया साथ ही वैसी गर्भवती महिलाओं को टीटी का इंजेक्शन दिया गया जो पहले नहीं ली थी. वही गर्भवती महिलाओं में काफी रोष देखने को मिला । रोषित महिलाओं ने बताया कि सुबह नौ बजे से हमलोग यहां है और एक बजने को है लेकिन अभी तक नाश्ता नहीं मिला और जब अधिकारी से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि छह माह से वेतन नहीं मिला तो हमलोग नाश्ता कहा से दे । इसकी पुष्टि करने के लिए हमारे सहयोगी पत्रकार ने जब अधिकारी से बात करने के लिए उनके पास गया तो उन्होंने ऑन कैमरा बात करने से इंकार कर दिया और ऑफ कैमरा में लेखापाल रौशन कुमार ने बोला की छह माह से तनख्वाह नही मिली है तो नाश्ता कहा से देंगे। वही महिलाओं ने इस चीज की शिकायत कि की ये हमेशा का ड्रामा है।

Back to top button
error: Content is protected !!