शेखपुरा। बरबीघा। नारायणपुर मोहल्ला।
*शेखपुरा सिटी खबर…
फोटो:स्टार न्यूज़ बिहार..
खबर विस्तार से…
* शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाला वार्ड नारायणपुर मोहल्ला में एक 26 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय महिला की पहचान नारायणपुर मोहल्ला निवासी सूरज चौधरी की पत्नी की रिंकी देवी के रूप में की गई है। महिला पूर्व मंत्री प्रज्ञा चौधरी के पोते की पत्नी बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद बरबीघा थाने की पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया।
* बताते चले की स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर मृतका का पति के साथ अनुबन हुई थी। इसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद घर वालों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। लोगों की माने तो मृतक ने अपने पहले पति को छोड़कर सूरज चौधरी से दूसरी शादी की थी। वहीं बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : 11 अगस्त को शेखपुरा शहर में निकलेगी तिरंगा यात्रा. भाजपा नेताओं ने कहा चांदनी चौक के अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी शुरुआत.
2,502 Less than a minute