vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नल जल योजना को लेकर डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत आच्छादन से वंचित टोलों का किये जा रहे सर्वे कार्य की समीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, PHED, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं PHED के अभियंता मौजूद थे। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसे सभी टोलों जहां किसी भी कारण से जलापूर्ति बाधित हो रहा है, उसका सर्वे कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं।
पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के क्रम में भुगतान हेतु लंबित योजनाओं का यथाशीघ्र भुगतान करने तथा पंद्रहवीं एवं छठवीं वित् की राशि का विभागीय निर्देश के आलोक में ख़र्च करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।