
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ,संवादाता , सुरेश चन्द गांधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट
कुशीनगर / पडरौना , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे की अगुवाई में जिले के शिक्षकों ने शुक्रवार को बाइक रैली निकाली। रैली के बाद पुरानी पेंशन योजना की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि 25 मांगों से सम्बंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।
रैली में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी भी शामिल रहे। पडरौना कसया मार्ग स्थित धर्मपुर ब्रह्मस्थान से बाइक रैली निकाल भारी संख्या में शिक्षक सायं चार बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे।
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दूबे ने कहा कि स्व.ओमप्रकाश शर्मा ने जीवन भर संघर्ष करके शिक्षक समाज को जो उपलब्धियां दिलाईं उनकी रक्षा और शेष उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए एकजुटता जरूरी है। जिलामंत्री गोविंद प्रसाद वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रमुख मांग है। प्रदेश के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए।
पूर्व जिलाध्यक्ष व राज्य कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नए शिक्षकों को भी संगठन के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जाय। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को सरकार पूरा करे। प्राथमिक शिक्षक संघ पूरी तरह से माध्यमिक शिक्षकों के साथ खड़ा है। आवश्यक होने पर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
जिसमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, राजेश मणि, मुकेश मनन, रामसुमिरन मौर्य, राजेंद्र प्रसाद, शम्भूनाथ गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, अमरेश यादव, मदन सिंह, गिरिजा शंकर सिंह, ब्रजेश चौहान, समरजीत कन्नौजिया, श्रीकांत यादव, अमित श्रीवास्तव, एमडी सिंह, महेंद्र प्रसाद, देवेंद्र ओझा, मार्कण्डेय त्रिपाठी, राधेश्याम वर्मा, सुरेश रावत, मेहरुद्दीन, जितेंद्र सिंह, प्रेम मिश्र, अमिय नाथ त्रिपाठी, सुजीत सिंह, तेजप्रताप, शोभीलाल सहित भारी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।