ताज़ा खबर

जावरा विधायक डॉक्टर पांडे को लाडली बहनों ने बांधी राखी`

विधायक ने हर घर तिरंगा लगने की भी अपील की |

जावरा -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से शनिवार को लाडली बहनों के बैंक खातों में राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के जावरा में दिखाया गया। इस अवसर पर जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विधायक डॉक्टर पांडे द्वारा समस्त नागरिकों से तिरंगा ध्वज लगाने की अपील करते हुए ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना जागृत की गई।

जावरा में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनम कडपा, उपाध्यक्ष श्री सुशील कोचट्टा, पार्षद रजत सोनी, श्री तेज सिंह, शिवेंद्र माथुर, पार्षद प्रतिनिधि विनोद ओरा, दशरथ कसानिया, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता पाटीदार, प्रभारी सीएमओ श्री शुभम सोनी, उपयंत्री लोकेश कुमार विजय,पुष्पराज व्यास,दशरथ चौहान आदी उपस्थित थे|इसी के साथ प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने सभी जनप्रतिनिधि के साथ पौधारोपण किया |कार्यक्रम का संचालन पुखराज बिडवान ने तथा शुभम सोनी ने आभार माना|

Back to top button
error: Content is protected !!