A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

स्कूल बैग कॉपी बुक लंच बॉक्स कटर रबर मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे*

इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट फाऊंडेशन द्वारा सिटी पब्लिक स्कूल हुमायूं बाग चमनगंज कानपुर में बच्चों को स्कूल बैग कॉपी बुक कॉपी रबर कटर बॉक्स लंच बॉक्स आदि का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा आईटी सेल के प्रभारी माई गवर्नमेंट के एंबेसडर रामानंद पाठक ने कहा कि ये एक नेक काम है संस्था सबसे अच्छा कार्य कर रही है किसी बच्चे को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी दलेल पुरवा चौकी इंचार्ज तेजवीर सिंह ने कहा हम सबको बच्चो की मदद करनी चाहिए बच्चे कॉपी किताब पेंसिल रबर सामग्री पाकर बहुत खुश हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शाहनवाज खान इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन से मोहम्मद शहाब खान रामानंद पाठक दलेल पुरवा चौकी इंचार्ज तेजवीर सिंह दानिश खान नासिर आजाद मो शादाब गौरव निगम मोहम्मद शहजाद खान पुष्पा पाठक जैन खान सिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सभा तबस्सुम खान डॉ शमा खान कायनात फातिमा कहकशा समरीन इकरा अज़रा फातिमा रुश्दा आदि लोग मौजूद रहे

*कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की खास रिपोर्ट*

Back to top button
error: Content is protected !!