A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

दरबा गौठान के पास बिरेझर पुलिस ने मारी रेड, ताशपत्ती से जुआ खेल रहे सात जुआरी सपड़ाएं

सात जुआरियों से कुलनगदी रकम 39360 रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश किया गया बरामद

श्रवण साहू,धमतरी।पुलिस द्वारा बावन परी के दीवानों पर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई हैं। पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम दरबा गौठान के पास कुछ लोग द्वारा रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है जिसकी सूचना पाकर तत्काल पुलिस स्टॉफ रवाना कर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये, तो कुछ जुआरियान पुलिस को देखकर भाग गये तथा कुछ पकड़े गये।

पकड़े गये जुआरियों में ईश्वर साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 60 वर्ष निवासी चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 2000 रू फड़ से 6000 रूपये, भुपेन्द्र साहू पिता एस०के साहू उम्र 52 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 2200 रू फड़ से 8000 रूपये, दिनेश कुमार पिता स्व० भान सिंह साहू उम्र 54 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 1500 रू फड़ से 4000 रुपये, दीपक साहू पिता बिसउंहा राम साहू उम्र 40 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर के पास से 500रूपये, फड़ से 3000 रूपये, डामेश साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 31 वर्ष सा० चण्डी थाना अभनपुर जिला रायपुर के पास से 1600 रूपये, फड़ से 5000 रूपये। सालिक सपहा पिता हरीराम सपहा उम्र 32 वर्ष सा० दरबा चौकी बिरेझर के पास से 1000 रू फड़ से 3000 रूपये, रतन लाल साहू पिता सुकलाल साहू उम्र 55 वर्ष सा०चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 560 रू फड़ से 1000 रूपयें जुमला नगदी रकम 39360 रूपये नगद एवं 52 पत्ती ताश मिला एवं जली हूई मोमबत्ती मिला जिसे गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ०ग० जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.चंद्रकांत साहू, सउनि.जगदीश सोनवानी, प्रआर.सोहन ध्रुव, दारा चंद्राकर आरक्षक जितेंद्र चंद्राकर, कमलेश विश्वकर्मा, भगवानी साहू, डेमन साहू, तोशन साहू सहित बिरेझर के पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!