संयुक्त मोर्चा ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद बदायूं के नेतृत्व में स्थान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बदायूं पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने की धरना प्रदर्शन में शिक्षक शिक्षा मित्र रसोईया अनुदेशक संयुक्त मोर्चा के सभी संगठनों ने सहभागिता की जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी मानदेय कर्मियों की जयज मांगों को यदि सरकार नहीं मानती है तो आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा वित्त एवं लेखा अधिकारी की लापरवाही के कारण 6 महीने से रसोईयो का मानदेय अभी तक नहीं मिला है
जिसकी संयुक्त मोर्चा घोर निंदा करता है ।
जूनियर शिक्षक संघ की महामंत्री फरत हुसैन ने कहा की संयुक्त मोर्चा की जयज मांगों को सरकार तत्काल पूरा करें।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा संपूर्ण एशिया के अंदर रसोइयों का मानदेय सबसे कम है जो की बेसिक शिक्षा में लगातार 25 वर्षों से कार्य करती आ रही हैं
राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन शाखा बदायूं की जिला अध्यक्ष तुलसी मौर्य ने कहा कि जनपद की लगभग 6000 रसोईया समस्त संयुक्त मोर्चा के घटक दलों के साथ में कंधे से कंधे मिलाकर के तैयार हैं।
धरना स्थल पर लगभग 1000 से अधिक संयुक्त रूप से शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक रसोईया शामिल हुए।
धरना स्थल पर मृदुलेश यादव निरभान सिंह तुलसी मौर्य शांति देवी जरीना बेगम डॉक्टर सतीश हरीश दिनकर महिपाल टंडन भारत सिंह जाटव राघवेंद्र सिंह फूल बानो सतीश सिंह सतीश चंद्र गुप्ता राजीव कुमार विनोद राठौड़ मुनेंद्र पाल सिंह अवनीश सक्सेना डीपी चंदेल सुनील कुमार रामवीर सिंह अजमत अली बच्चन सिंह डीपी चंदेल चरण सिंह बाबू सिंह बृजलाल शाक्य राम बलराम विनय कुमार सोलंकी उपस्थित रहे।