
पीलीभीत – घुंघचाई क्षेत्र के गाँव दिलावर पुर में आबादी के बीच संचालित शराब की दुकान हटाने को वहाँ के लोगों ने कल प्रदर्शन किया था। कोई असर न होता देख आज गाँव की महिलायें सड़क पर उतर आईं। दुकान के पास कन्या जूनियर हाईस्कूल भी स्थित है। जिलाधिकारी को संज्ञान लेकर दुकान को आबादी से बाहर स्थानांतरित करने की कार्यवाही कर देनी चाहिये।