A2Z सभी खबर सभी जिले की

सम्पूर्ण नीमच जिला बंद, बांग्लादेश मे जेहादी मानसिकता से हिन्दुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचार, अमानवीय दुराचार एवं आतंकवाद के विरोध मे सर्व समाज ने लिया फैसला

नीमच। बांग्लादेश मे जेहादी मानसिकता से हिन्दुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचार, अमानवीय दुराचार एवं इस्लामिक आतंकवाद के विरोध मे रविवार को भारत विकास परिषद के आव्हान पर नीमच के सर्व समाज की मीटिंग श्री परशुराम महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। मीटिंग में सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 14 अगस्त 2024 को सर्व हिंदू समाज संगठन जिला नीमच द्वारा पूरे जिले को बंद रखा जाएगा। नीमच जिले के सर्व हिंदू समाज द्वारा 14 अगस्त बुधवार को दोपहर 1:00 बजे स्थानीय भारत माता चौराहे नीमच पर उपस्थित होकर जन आक्रोश रैली के रूप मे पुस्तक बाजार,घंटाघर, बारादारी, फव्वारा चौक, कमल चौक, होते हुए पुनः भारत माता चौराहे पहुँचकर भारत माता की आरती के साथ सम्पन्न होकर भारत माता चौराहे पर ही  प्रशासनिक अधिकारीयों को ज्ञापन दिया जाएगा।

ज्ञापन बांग्लादेश में  हिंदुओं पर जो अमानवीय अत्याचार जिहादियों द्वारा किया जा रहा है उसके खिलाफ राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कठोर एवम त्वरित कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।

रविवार को आहूत हुई उक्त बैठक मे नीमच की सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक एवं मातृशक्ति संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। सभी मे अत्यधिक आक्रोश था और सभी ने एक स्वर मे उक्त हमलों की घोर निंदा करते हुए तीव्र प्रतिक्रिया देने की बात की गई।

बैठक मे मुख्य रूप से जम्बूकुमार जैन,पंडित शैलेष जोशी,सुनील सिंहल श्याम शर्मा, बालकृष्ण सोलंकी, निर्मलदेव नरेला, शरद जैन, डा राजेंद्र एरन, जीतेन्द्र सोनी, सुनील खंडेलवाल, संतोष बंसल,डा स्वप्निल वधवा, कन्हैया सिंहल, राजेश अजमेरा, अजय शर्मा, डा राजकुमार मालानी, गजेंद्र चावला, चेतन व्यास, ललित राठी, कमलनयन भट्ट,राजेश सोनी, रमेशचंद्र लक्षकार, एड दिलीप शर्मा, आदि समाज प्रमुखो द्वारा अपने सुझाव व्यक्त किए गए।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!