
आज मोहगांव में छात्र छात्राओं गुरु जी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका गांव के ग्रामीण बड़ी जन संख्या में स्कूल परिसर में आकर 15 अगस्त को धूम धाम से मनाया गया।
रिपोर्ट आशीष पटेल
बता दे कि पलारी ब्लॉक गांव मोहगांव में आज 15 अगस्त को छात्र छात्राओं और शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा ग्रामीण अंचल सभी पालक गण आकर 15 अगस्त 78वी बार कई दर्जन जनसंख्या में आकार भारत माता वीर सपूत जवान को फरयाद कर साथ में भारत माता का पूजा अर्चना किया और हमारे हिंदुस्तान का प्रतीक चिन्ह तिंरगा झंडा फहराया गया।सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को अपना देश भारत आजाद हुआ था। इस दिन के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई, कितने वीर शहीद हुए और तब जाकर मिली हमें ये जश्न-ए-आजादी। तो मिली आज के दिन हर देशवासी एक दूसरे को बधाई दें यह भी पढ़े स्कूल में पड़ने वाले छोटे छोटे बच्चे पहली दूसरी तीसरी चौथी पांचवी के लोग कविता पेस भी कि और दर्शक लोग का मन को प्रेरित किया जिससे ग्रामीण लोग कविता का आनंद लिया गया।कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया ।अगामी अतिथिगण का नाम इस प्रकार है ।शिक्षकगण सरपंच सचिव पंचगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका छात्र छात्राओं और गांव के लोग काफी जनसंख्या में मौजूद रहे।