
चिल्हिया। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिनेश सिद्धार्थ इंटर कॉलेज, चिल्हिया के परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्वाधीनता संग्राम रूपी महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्र नायकों को प्रधानाचार्य श्री जीतेंद्र यादव, आचार्य श्री अजय मिश्र जी, राकेश चौधरी जी,पवन कुमार पांडेय जी,रामकुमार मौर्य जी, चंद्र बली जी,सुमित जी इंद्र मणि जी, धर्मेश जी आदि लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज के शुभ अवसर पर विद्यालय के परिसर में देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनाक्षी, अमृता, रोशनी, सोनाली, आदि बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। और कार्य क्रम के अंत में बच्चो को पुरुस्कृत किया तथा मिष्ठान बितरण किया गया।