A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

महात्मा गाँधी राजकीय विधालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य श्री कन्हैया लाल जी सैन व मुख्य अतिथि रामदेव जी छावडी व अध्यक्ष श्री घासीराम जी छावडीने  झंडा ध्वजारोहण किया l स्वतंत्रता दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए l कार्यक्रम का मंच  संचालन श्री हनुमान जी गुर्जर(छावडी) ने किया l  कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रगान,स्वागत गीत, झंडा गीत व बाद में अतिथियों का स्वागत करके शुरू किया l कार्यक्रम में लाल टमाटर ,तेजल बणगों बिंद,स्कूल चले हम, घूमर,पल्लो लटके आदि छात्र-छात्राओं ने  रंगारंग प्रस्तुतियां दी l कार्यक्रम में प्राचार्य ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया l कार्यक्रम के दोरान गाँव के भामाशाहों ने सभी शिक्षकों व अतिथियों को स्मृति चिन्हं दिए l कार्यक्रम के समापन होने के बाद सभी को भोजन प्रसादी दी l

 

Back to top button
error: Content is protected !!