
छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो: तमिलनाडु के प्रतिष्ठित चार दिवसीय बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले ही दिन बल्लेबाजों का गजब कमाल देखने को मिला. इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार-चार बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ दी. यही नहीं ईशान किशन भी मैदान पर वापसी के साथ छा गए क्योंकि इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी नहीं बल्कि विकेटकीपिंग में अपना दम दिखाया. इस टूर्नामेंट में पहले दिन चार मुकाबले शुरू हुए. जिसमें मध्य प्रदेश की टक्कर झारखंड से हो रही है. इंडियन रेलवे की टक्कर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, हरियाणा- मुंबई, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर का मुकाबला हो रहा है. जिनमें कुल चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं.
बुची बाबू के शतकवीर बल्लेबाज
बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले दिन इंडियन रेलवे के बल्लेबाज छाए रहे. ओपनर विवेक सिंह, प्रथम सिंह ने गुजरात के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई.विवेक ने 121 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं प्रथम सिंह ने 139 गेंदों में 130 रन ठोके. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 5 छक्के और 28 चौके लगाए. इंडियन रेलवे की टीम की ओर से 2 शतक लगे तो वहीं हरियाणा के धीरू सिंह ने मुंबई की बॉलिंग यूनिट को जमकर धोया. धीरू सिंह ने 25 चौकों के दम पर 147 रनों की पारी खेली. छतीसगढ़ और जम्मू कश्मीर के मुकाबले में पहले दिन बाएं हाथ के ओपनर आयुष पांडे ने सेंचुरी लगाई. पांडे ने 220 गेंदों में 138 रनों की पारी खेली.
ऐसे छा गए ईशान किशन
झारखंड और मध्य प्रदेश के मुकाबले में पहले दिन कोई शतक तो नहीं लगा लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन की जबरदस्त विकेटकीपिंग जरूर देखने को मिली. ईशान किशन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ चार कैच लपके. इस खिलाड़ी ने चंचल राठौड़, शुभमन कुशवाहा, रामवीर गुर्जर और पारुष मंडल का कैच लपका. मुकाबले में ईशान किशन की जबरदस्त कप्तानी देखने को मिली. मध्य प्रदेश की टीम को झारखंड ने 225 रनों पर समेट दिया. अब सभी फैंस को ईशान के बल्ले से रनों का अंबार निकलने की उम्मीद होगी. क्योंकि अगर उनका बल्ला चला तो ही उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ेगी.