प्रदेश ओर जिले में इंद्र देवता मेहरबान है सावन मास में रिमझिम बारिश साथ साथ भारी बारिश भी हो रही है जिसके चलते कई छोटे बड़े शहरों ओर ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति हो गई हैं। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं पशु पक्षीयो भी बारिश से बेहाल है, खेतों में खड़ी फसले भी जल भर जाने से नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। कई सूखे पड़े तालाबों में पानी की आवक होने से ओवर फुल होकर चादर चलने लग गई है। साथ ही कई नदिया उफान पर है स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को जलाशयों ओर नदियो के पास जाने ओर पर चेतावनी दे रहे है। कई पुराने ओर कच्चे घर इस बारिश से ङेह गए हैं। हालांकि लगातार हो रही भारी बारिश से जलस्तर बढ़ाने में कारागार सिद्ध हो रही है।