
मध्यान भोजन खाकर 28 विद्यार्थी बीमार जिलाधीश ने दिए जांच के आदेश
झारसुगुड़ा ब्लाक अंतर्गत जमीरा अपर प्राइमरी स्कूल में शनिवार को मध्यान भोजन खाने के बाद 28 छात्र छात्राएं बीमार हो गए हैं, उन्हें स्कूल प्रबंधक, ग्रामीण व अभिभावकों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर है, जानकारी के अनुसार, जमीरा अपर प्राइमरी स्कूल में शनिवार को मध्यान भोजन दिया गया जिसे खाने के बाद कुछ छात्र-छात्राओं को पेट दर्द व उल्टी होने के साथ उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, स्कूल प्रबंधन ने गांव के सरपंच व कुछ अभिभावकों को फोन कर घटना की जानकारी दी, सूचना पाकर सभी स्कूल पहुंचे और बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं घटना की सूचना मिलने पर खिदमत कमेटी ने भी अपनी एंबुलेंस भेजी, इस अवसर में कुल 28 छात्र-छात्राओं को भर्ती कराया गया।