
आज दिनांक 18.8.24(रविवार) सुबह 10बजे से 12बजे डा विजय कुमार करण शिशु रोग विशेषझ के नेतृत्व में जेरिएटरिक क्लीनिक का आयोजन आई एम ए भवन बिसार तालाब गया में किया गया। कुल मरीजों की संख्या 40. सभी मरीजों का वीपी एवं शुगर जाँच किया गया तथा डाक्टरों के द्वारा उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया। उपस्थित डाक्टर डा अभिषेक कुमार सिंह (फिजिशियन), डा राजेन्द्र प्रसाद (हड्डी रोग विशेषझ), डा पी शेखर (आँख) डा चन्द्रतारा (दंत रोग विशेषझ) डा विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषझ) पारा मेडिकल स्टाफ अजय कुमार (शुगर), राजेश कुमार (वी पी) ललन कुमार निबंधन, राजू कुमार (दवा वितरण )
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज