
रायबरेली -रायबरेली जिले में भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा बाजारों, सड़को पर अधिक भीड़ दिखाई दी। सावन का आखिरी सोमवार और उस पर पूर्णिमा के चलते मंदिरों व शिवालयों व गंगा स्नान में अपार भीड़ देखने को मिली। मेन रोड, बाजार व चौराहों पर मिठाईयों व रक्षा सूत्रों, राखियों के विशाल स्टाल देखने को मिला। हिन्दू धर्म संस्कृति में इस पर्व का बड़ा ही महत्व बताया गया है। मान्यता है कि बहने भाईयों के कलाई में रक्षासूत्र बांधने से उन पर आई समस्त आपदाएं हर लेती है । ये रक्षासूत्र पूरे वर्ष भाईयों की रक्षा करता रहता है। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार