
फरीदपुर के मोहल्ला परा में ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक भैंस की मौत।
फरीदपुर (बरेली)
नगर फरीदपुर के मोहल्ला पर वार्ड नंबर 1 में आज दोपहर बरसात होने के बाद बिजली के ट्रांसफार्मर से करंट उतारने के समय एक भैंस वहीं से गुजर रही थी जिसकी करंट में चिपकने से मौत हो गई भैंस के मालिक संजीव कुमार ने इस संबंध में बिजली विभाग तथा पुलिस को सूचना दी परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई
भैंस के मौत हो जाने से भैंस का संजीव काफी परेशान है जिसने बताया की भैंस की कीमत करीब 50 हजार थी