A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

ईसी में कर्मियों के हक में फैसला न हुआ तो धरना देंगे

जिला संवाददाता

‘ ईसी में कर्मियों के हक में फैसला न हुआ तो धरना देंगे

में नान टीचिंग स्टाफ की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने चेतावनी दी है कि 22 अगस्त को होने वाली ईसी ( कार्यकारी परिषद ) की बैठक में फैसला कर्मचारियों के हक में नहीं आता है तो प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया जाएगा । मंगलवार को टेक्निकल स्टाफ क्लब में नान टीचिंग स्टाफ की आमसभा में यह एलान किया गया । कर्मचारी स्थायीकरण और वेतनवृद्धि की मांग कर रहे हैं । ईसी की बैठक में कर्मचारियों के स्थायीकरण को लेकर पूर्व के फैसले की समीक्षा है । इसको लेकर कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई थी । इसमें कर्मचारियों के सवालों के जवाब कमेटी के सदस्य सलमान खलील ने दिए । कहा , फैसला नान टीचिंग स्टाफ के हक में होता है तो उस पर अमल बैठक के 15 दिन के बाद ही शुरू कर दिया जाए । कर्मचारी नेता रिहान अहमद बताया कि हाईपावर कमेटी ने 15 सितंबर 2023 को रिपोर्ट दी थी कि जिन कर्मचारियों को 10 साल पूरे हो गए हैं । उन्हें स्क्रीनिंग के जरिए नियमित किया जाए । 17 फरवरी को 2024 ईसी की बैठक में यह रिपोर्ट पास कर दी गई थी । इसे किया कर दिया जाए । इसे नहीं किया गया तो धरना – प्रदर्शन किया जाएगा । आमसभा संयोजक की अहमद , संरक्षक फैसल रईस गांधी , हामिद शोएब , सलमान खलील , मो अमजद , नज़र हैदर , वसीम अली , नूर मोहम्मद आदि उपस्थित रहे ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!