A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाधार्मिकराजस्थान
Trending

कॊटा के मथुराधीश मंदिर में हुई सजावट, धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी

पाटनपोल स्थित बड़े मथुराधीश मंदिर पर 26 अगस्त को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी, ऐसे में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहेगा, प्रथम पीठ युवराज मिलन कुमार बावा ने बताया कि ठाकुर जी के जन्म पर अलौकिक उत्सव होगा, इसके लिए मंदिर को पुष्प और विद्युत रोशनी से सजाया जा रहा है, सोमवार को सुबह 5 बजे पंचामृत स्नान करवाया जाएगा, इसके बाद तिलक और राजभोग होगा, इसके बाद उत्थापन शाम 6 बजे, भोग शाम 7 बजे, आरती शाम 7:30 बजे होगी, उन्होंने बताया कि ठाकुर जी के रात 9:00 बजे शयन आरती के दर्शन हो होंगे, रात्रि 10 बजे जागरण होगा, अर्ध रात्रि ठाकुर जी का प्रकट्य होगा, भक्तों को जन्म के दर्शन हो होंगे, मंगलवार को धूमधाम से नंदोउत्सव मनाया जाएगा, इस दौरान सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चांदी के पा लने मे झुलाया जाएगा, मंगल के दर्शन दोपहर 1 बजे बाद राजभोग के दर्शन 2:30 बजे सेवा अनुकूल समय में होंगे इस दिन उत्थापन के दर्शन नहीं होंगे,भोग आरती के दर्शन शाम 6बजे होंगे, इस दौरान मंदिर के सेवादार गोपी गोपिया बनेंगे, दही हांडी उत्सव होगा

Back to top button
error: Content is protected !!