केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर मे कहा कि देश की पहली इलेक्ट्रिक एलिवेटेड बस सेवा नागपुर मे शूरू की जायेगी। यह विशेष बस सेवा नागपुर रिंग रोड पर पचास किमी•की दूरी तक चलाई जायेगी। इसी उद्देश्य से इस बस को मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा एवं स्कोडा के संयुक्त उद्यम द्वारा तैयार किया जा रहा है। बस की लंबाई 18मीटर करीब होगी। गडकरी जी ने कहा कि इस विशेष बस मे यात्रियो को हवाई जहाज जैसी संविधाऐ उपलब्ध कराई जायेगी। नितिन गडकरी जी ने कहा कि देश मे एलिवेटेड रास्ते पर इलेक्ट्रिक बस सेवा का यह पहला प्रयोग होगा जो कि नागपुर के बेहद व्यस्ततम रिंगरोड पर पचास किमी•की दूरी तक चलाया जायेगा। यह जानकाली गडकरी जी ने नेचुरल फार्मिंग पुस्तक के विमोचन एवं एग्रोविजन किसान भवन के भूमिपूजन के अवसर पर दी।
2,506 Less than a minute