
श्रीपुर में भूमि विवाद को देखने गई चेरिया बरियारपुर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार
चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र श्रीपुर गांव में सोमवार को पुलिस उस वक्त हक्का बक्का रह गई. जब सूचना पर भूमि विवाद को देखने के लिए घटना स्थल पर पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस स्थल पर पहुंची। परंतु स्थल पर भूमि विवाद से जुड़े एक पक्ष के द्वारा पुलिस के साथ ही अभद्र व्यवहार किया जाने लगा।
माहौल बिगड़ने पर थाना प्रभारी को सुचना दिया गया इसके उपरांत सूचना पर चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष सह प्रतिक्षु डीएसपी रौली कुमारी भी मौके पर पहुंची परंतु उनके साथ भी सम्मान स्वरूप व्यवहार नहीं किया गया। पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले दो महिला सहित तीन लोगों को पुलिस पकड़कर थाने पर लें गया। इसके उपरांत बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी थाने पर जमा हो गई। जहां आरजेडी पार्टी के पैरवी कार पहुंचने लगा हालांकि समाचार प्रेषण तक इस तरह के व्यवहार का पुलिस के द्वारा कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।,भूमि विवाद की जानकारी पाकर मामले की जांच में पहुंचे थे चेरिया बरियारपुर के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी। इसी दौरान श्रीपुर पंचायत में आरजेडी के एक नेता ने पुलिस के साथ की मार पीट एवं बदसलूकी। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें एक पक्ष मुस्लिम समुदाय के लोग ने 112 पर फोन कर सुचना दिया था। सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे जहां माहौल तनाव बना हुआ था। दोनों पक्षों को समझाया गया लेकिन एक पक्ष पुलिस पर हावी हो गया। तथा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने की बात बताई जा रही है। पुलिस इसकी सही जांच करने में लगे हुए हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर राजनीति भी बनीं हुई है