कोरियाछत्तीसगढ़

*कलेक्टर-एसपी ने ली कानून व्यवस्था पर बैठक डीजे पर सख्ती, सड़क पर पण्डाल-टेंट पर होगी कार्यवाही*

 

 

कोरिया 27 अगस्त 2024/ आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली।

 

बैठक में बैकुंठपुर में गुरुवार व रविवार को लगने वाले बाजार के दौरान भीड़भाड़ व यातायात दबाव के निराकरण के सम्बंध में चर्चा की गई, वहीं मंदिर किनारे लगने वाले अवैध मुर्गी-मछली- मटन दुकान को सख्ती से हटाने के लिए पहल की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सोनहत-रामगढ़ मार्ग पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र को चिन्हित कर रेडियम लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जिले में डीजे (डिस्क जॉकी), माउंटेन व्हीकल की अनुमति नहीं दी जाए। इसके अलावा सड़क किनारे लगने वाले पण्डाल, टेंट, शामियाना को तत्काल हटाया जाए और न ही इस तरह की अनुमति नहीं दी जाए।

 

श्रीमती त्रिपाठी ने नगर पालिका अधिकारियों को सड़क किनारे लगे गुमटी, दुकान, पानठेला आदि कब्जाधारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एन.जी.टी. (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देश के तहत जिलेवासियों को नदियों, तालाबों में प्लास्टिक सामान, पॉलीथिन व प्लास्टिक के पानी बॉटल, फूल, अगरबत्ती की पॉलीथिन नहीं फेंकने की अपील की साथ ही पुलिस प्रशासन सहित जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को नदियों एवं सरोवर को प्रदूषण मुक्त बनाने के दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नदियों एवं सरोवर में कचरा एवं प्लास्टिक के समान फेंकने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।

 

 पुलीस अधीक्षक श्री परिहार ने कहा कि बैकुंठपुर घड़ी चौक में बने पार्किंग स्थल पर ही दुपहिया वाहनों को पार्किंग करने के लिए आम लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), ड्रग तस्करी खासकर अवैध गांजा, शराब के तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। श्री परिहार ने कहा कि मालवाहक वाहनो में ओवर लोडिंग व आम सवारी कराने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर व जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!