Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

मंझिआंव में कीचड़ युक्त सड़क पर धनरोपनी करती आक्रोशित महिलाएं

मंझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत के करकट्टा गांव में पीसीसी मुख्य सड़क से असर्फी राम के घर तक लगभग 01किलोमीटर सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय हालत में है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा मंझिआंव से:मंझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत के करकट्टा गांव में पीसीसी मुख्य सड़क से असर्फी राम के घर तक लगभग 01किलोमीटर सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय हालत में है. उक्त सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी कठिन हो गया है. उक्त सड़क पर पांव रखते ही कीचड़ में एक फुट नीचे चला जा रहा

है.प्रशासनिक उपेक्षा से तंग आकर मंगलवार को महिलाओं ने उक्त कीचड़युक्त सड़क पर धन रोपनी कर अपना आक्रोश जताया.इस संबंध में करकट्टा गांव निवासी वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि मुखिया जी से बोले थे तो उनके द्वारा सड़क ठीक कराने का आस्वासन दिया गया था लेकिन कोई सार्थक प्रयास नही किया गया. पंचायत सचिव को भी बोला गया था लेकिन उनके द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस संबंध में बीडीसी सदस्य ललिता देवी ने बताया कि उस सड़क पर चलने के नाम पर ही आत्मा तक कांप जा रही है. क्योंकि सड़क पर पैर रखते ही एक फिट नीचे कीचड़ में पैर धस जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह धान रोपने के लिए पानी में कीचड़ किया जाता है उसी तरह उस सड़क पर कीचड़ फैला हुआ है जिसपर धान रोपा गया है इस संबंध में पूछने पर बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि उन्हें आज सूचना मिली है. वे कनीय अभियंता को भेजकर रिपोर्ट बनवाते हैं.बीडीओ ने कहा कि जल्द ही सड़क ठीक करवा दिया जायेगा.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!