
सीकर. नवलगढ़ रोड़ स्थित नायक शिव धाम में हरियालो राजस्थान के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशानुसार गुरुवार को नायक विकास सेवा समिति के तत्वावधान में पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 119 वीं जयंती पर पौधारोपण किया गया। नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी एवं संकल्प समिति के अध्यक्ष विनोद नायक, युथ विंग अध्यक्ष अजय नायक, अशोक नायक, सुमित नायक, रवि नायक, राहुल नायक, आशीष नायक, संदीप ने ली। इस दौरान समिति के सदस्य मौजूद रहे।