
विश्व हिंदू परिषद की 60वीं वर्षगांठ की षष्ठी पूर्ति उत्सव संपन्न
सक्ती समाचार-30 अगस्त 24 को चंद्रा भवन सक्ती में विश्व हिंदू परिषद सक्ती का षष्ठी पूर्ति उत्सव संपन्न हुआ , ज्ञात हो कि जिला शक्ति में षष्ठी पूर्ति उत्सव के कार्यक्रम में नगर जिला शक्ति के खंड प्रखंड के साथ-साथ नगर के पुराने कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनो के साथ मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की गरिमामय उपस्थिती में महाउत्सव संपन्न हुआ ।नवगठित जिला शक्ति के बाद से जिला शक्ति में विश्व हिंदू परिषद का विस्तार अच्छा रहा है कार्यक्रम प्रभारी,एवम सभा संचालक विश्वनाथ सोनसरे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद सक्ती की जिला टीम शुरू से ही सक्रिय रही है जिसके कारण नवगठित जिला शक्ति के स्थानीय मातृशक्ति कार्यकर्ता सुनीता सोनसरे ने नगर में दुर्गावाहिनी बल कार्यकर्ता की अच्छी टोली के साथ जिला को नया आयाम दिया व आज जिला में मातृशक्ति की सक्रियता बल से टोली विस्तार के कारण सक्ती जिला को प्रांतीय परिषद पर साधुवाद प्राप्त है साथ ही विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत से प्राप्त दिशा मार्गदर्शन के साथ अनेकों विपरीत परिस्थितियों में समाज के साथ भरोसा बनाए रखने के कारण ,हमारा संगठन समाज के बीच स्थापित है विश्व हिंदू परिषद शक्ति के उत्सव में अतिथि के रूप में पहुंचे बाल योगी ब्रह्मचारी ज्योतिषाचार्य कथा वाचक श्री अनुसूया नंदन कौशलेंद्र दुबे जी महाराज,प्रमुख वक्ता प्रवक्ता एवं कवि रमेश सिंघानिया जी कुशलाल वर्मा जी नगर कार्यवाह,श्री राम अवतार अग्रवाल जी श्री टेकचंद जायसवाल जी श्री कन्हैयालाल राठौर जी श्री चितरंजन सिंह पटेल, अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल की मंचासिन के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर मंत्रोच्चार दुर्गावाहिनी के बहन तनिषा मिश्रा ,करीना देवांगन के वाचन के साथ श्रीगणेश हुआ उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित भैय्या, बहनों,मातृशक्ति एवम स्नेहीजनों का परिचय मंच संचालन के साथ साथ किया गया जिसमे वक्ताओं का उद्बोधन प्राप्त होते रहा,इस क्रम में मुख्य वक्ताओ में रमेश सिंघानिया, उद्बोधित कर संदेश दिया इसी कड़ी में कार्यक्रम प्रभारी सोनसरे ने चित्रंजय सिंह पटेल अधिवक्ता का परिचय कराते हुए याद किए गए कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का गठन 2015 के साथ उनके नेतृत्व में प्रांतीय सम्मेलन सक्ति2016 में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू कराने पठन किया गया जो जिसमे सक्ति जिला का नाम आज प्रदेशव्यापी ह्ताक्षर महाभियान में सक्ति जिला का नाम के साथ ,प्रांत में भी सक्ति का प्रमुख दायित्व है इस अवसर मंचस्थ वक्ताओं में रमेश सिंघानिया ने पूरे पूरे प्रखरता के साथ समाज को एकजुट होने की मार्गदर्शन किया हिंदू समाज के प्रति किए जारी किए जा रहे कार्यों पर परिषद कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया तथा आगे भी ऐसा उर्जा बनाए रखने की प्रेरणा दी वक्ताओ में चित्रंजय सिंह पटेल अधिवक्ता,शिव जयसवाल ,नगर कार्यवाह कुश लाल वर्मा , मांगेराम अग्रवाल,प्रांत सत्संग टोली सदस्य एवम मातृशक्ति विभाग संयोजिका सुनीता सोनसरे ने सभा को सम्बोधित किया, उपस्थित संत बाल योगी अंसुइया नंदन कौशलेंद्र दुबे संत द्वारा आशीर्वचन में परिषद एवम कार्य कर्ताओ को शुभकामनाएं एवम मंगल बधाई दी गई ,इस अवसर पर जिला सत्संग प्रमुख नरेंद्र कुमार राठौर द्वारा देशगीत प्रस्तुती के साथ साथ दुर्गावाहिनी बहनों द्वारा जयघोष कर सभा समापन किया कार्यक्रम व्यवस्थापन में जिला मंत्री सुदामा चंद्रा एवम जिला कोषाध्यक्ष अमर अग्रवाल की कार्यक्रम प्रबंधन एवम व्यवस्थापन में महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय रहा।उत्सव में सभा को संबोधन मुख्य मुख्य वक्ताओं के साथ-साथ श्री चितरंजन सिंह पटेल अधिवक्ता श्री मांगेराम अग्रवाल जी श्री कुश लाल वर्मा मातृशक्ति प्रांत टोली सदस्य सत्संग एवं मातृशक्ति विभाग सहसंयोजिका मातृशक्ति सुनीता सोनसरे ने अपील के साथ सभी उपस्थित भाइयों से आग्रह किया कि समाज को सुसंस्कृत करना है तो मातृशक्ति को बाहर आना पड़ेगा तो आधा से ज्यादा समाज जागरूकता मुखर होगी। कार्यक्रम को गरिमा मय सभा का संचालन कार्यक्रम प्रभारी, जिला विधि प्रमुख एवम,अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत सह मंत्री
विश्वनाथ सोनसरे ने किया उत्सव अवसर पर अपने सरल भाव से संगठन कार्यों के साथ-साथ उनके पद्धतियों का विस्तार के संबंध में जानकारी दिया कार्यक्रम में शक्ति जिला से बहन कु. आशा साव संचालिका”नारी तू नारायणी संस्था”, जिला मातृशक्ति सत्संगप्रमुख अनिता गौतम,नेहा गुप्ता बाल संस्कार केंद संचालिका सक्ती,शालिनी क्षत्रिय संतोषी गुप्ता,निर्मला शर्मा,अनीता सिंह,पुनीता बरेठ,संपति पटेल ललिता साहू झरना साहू ,विद्या साहू पुष्पलता चंद्रा,योगेश्वरी माननेवार,संगीता राठौर, लक्ष्मीन चंद्रा, साबिया,सरिता चौहान,फिरतीन बरेठ, केकती यादव ,जयंती भट्ट,बिंन्दिया भट्ट रामायण बाई दुर्गावा हिनी बहन .कु करीना देवांगन नगर संयोजिका,जिला बाल संस्कार दुर्गावाहिनी प्रमुख तनीषा मिश्राके साथ गणमान्य सम्माननीय जनो में राज्य अलंकरण से सम्मानित डाक्टर चौलेश्वर चंद्राकर समाजसेवी ,विधान सभा स्तर में जुझारू व्यक्तित्व अनुभव तिवारी, घनश्याम चंद्रा,डाक्टर संतोष पटेल,सिविल सर्जन जिला सक्ति, दीपक गुप्ता ,डाक्टर एम पी पटेल चमरू दास वैष्णव,जिला पतंजलि योग प्रभारी सक्ती,पंडित महेश शर्मा,धर्म प्रचारक पंडित नरेन्द्र कुमार मिश्रा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला कार्यवाह अमरदास मानिकपुरी,अधिवक्ता संतोष यादव ,बजरंग अग्रवाल,डमरूधर देवांगन,गौरीशंकर राठौर,विनय कुमार साहू,गुरुशरण साहू,सक्ति नगर मंत्री भाजपा अनूप अग्रवाल,जिला भाजपा कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव ,संजय सिन्हा, माधव राठौर,राकेश यादव,विनोद कुमार पांडेय,नगरसक्ति द्वय महामंत्री भाजपा गोविंद देवागन,अमन डालमिया पत्रकार रमेश अग्रवाल,सक्ति भाजपा नगर मंत्री द्वय सर्वजीत सिंह सरदार,गोविंदा निराला विश्वहिंदू परिषद जिला टोली के उपाध्यक्ष अमर अग्रवाल, मंत्री सुदामा चंद्रा ,विशेष संपर्क प्रमुख डी एस मैत्री “सेवानिवृत सह प्रबंधक एनटीपीसी कोरबा” सह मंत्री शिवकुमार साहू,सत्संग प्रमुख नरेंद्र राठौर ,सह सत्संग प्रमुख अशोक कुमार यादव, परसन कुमार राठौर,सुखचरण साहू सहस लाल साहू,कन्हाई उरांव,राकेश श्रीवास परदेशी उरांव,जगदीश पटेल,विजय कुमार ,श्यामकुमार साहू,शंकर यादव,रविशंकर पटेल,विनोद पांडेय,नवधा यादव,गोविंदा साहू,गोरखनाथ यादव,एवम अन्य कार्यकताओं की गौरवमय उपस्थिति रही