A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

सोनाखान/कसडोल- छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के पत्र क्र. 17-95/2017/38-2 अटल नगर दि 30.08.2024 के परिपालन में

शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान में 14 सितम्बर तक
बी.ए./बी.एस.सी की कक्षाओं में छात्र-छात्राएं ले सकते है प्रवेश।

<img src=”https://vandeb

सोनाखान/कसडोल- छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के पत्र क्र. 17-95/2017/38-2 अटल नगर दि 30.08.2024 के परिपालन में शैक्षणिक सत्र् 2024-25 में शासकीय नवीन महाविद्यालय, सोनाखान जिला-बलौदबाजार (छ0ग0)- कॉलेज कोड-263 में स्नातक – स्तर बी.ए./बी.एस.सी प्रथम सेमेस्टर एवं बी.ए. बी.एस.सी- भाग-दो व तीन में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र/छात्राएं पं. रविशंकर

शुक्ल वि.वि.,रायपुर (छ0ग0) के Online Portal http://www.prsuuniv.in/login में या महाविद्यालय के कार्यालय से ऑफलाईन फार्म प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर रिक्त सीट में दिनांक 14.09.2024 तक प्रवेश प्राप्त कर सकते है महाविद्यालय में कक्षावार रिक्त सीट-बीए.प्रथम सेमेस्टर-63, बी.ए.भाग-दो-52, बी.ए.भाग-तीन-81, बीएससी.प्रथम सेमेस्टर-59, बी.एससी.भाग-दो-75,

बी.एससी.भाग-तीन-,78 है।छात्र-छात्राएं के सुविधा/छात्रहीत हेतु प्रवेश के संबंध में महाविद्यालय के हेल्प डेस्क नम्बर श्री एन.के. दीक्षित सहा.प्राध्या.-हिन्दी मो. 9754007853, श्री एस.के.साहू सहा. प्राध्यापक-राजनीति विज्ञान मो.9907373097, श्री सी.एस. पैकरा (सहायक

ग्रेड-1) 9977555929, श्री संतोष कुमार श्रीवास सहायक ग्रेड-02 मो. 7415763360 श्री कांतिकेश्वर जायसवाल अतिथि व्याख्याता-वनस्पति मो.6263924650, श्री पुरूषोत्तम साहू 8827617014, श्री ज्वाला 9669366314, श्री मधुसुदन वर्मा,मो. 6267305327, श्री मोहित ठाकुर,मो. 9340929071 से संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!