आपको बता दें कि कटनी शहर से रीठी रोड़ पर टोल नाका के पास चंद कदमों की दूरी पर स्थित आर टी ओ, आफिस के सामने टपरा खोल कर सरे आम रोड पर अवैध शराब दुकान चलाईं जा रही है सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बात यह है कि जिन छोटे बच्चों के हाथ में कापी पेन के साथ साथ पाठशाला की राह पकड़वाना चाहिए वहीं चालाक घर के गार्जियन बच्चों से अवैध पैकारी चलवा रहे है
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट हर सुबह नई खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8103306266