
बुलढाणा जिले मे लगातार बरसात हो रही है। भारी बारिश के कारण पैनगंगा नदी मे बाढ़ आ जाने की जानकारी है। बुलढाणा से चिखली राजमार्ग पर येलगांव टोल गेट के पास पैनगंगा नदी के पुल के पास बाढ़ का पानी बहने लगा है । जिससे नागपुर पुणे राजमार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया है। प्रशासन भी सतर्क हो गया है । खेतों मे पानी भरजाने से किसानो की फसलो को भारी नुकसान होने की शंका है।