
जीएसटी वसूली में अलीगढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर
जीएसटी वसूली में अलीगढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर है । जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष अगस्त 2023 में अलीगढ़ जोन का राजस्व 139.34 करोड़ और साल 2024 अगस्त में 174.05 करोड़ रहा है । अलीगढ़ जोन का सालाना लक्ष्य 3,549.03 करोड़ रुपये है । इस सालाना लक्ष्य के अनुसार वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक 943.58 करोड़ रुपये हुई है । पिछले साल की तुलना में 64.03 प्रतिशत अधिक वसूली है । इस मामले में प्रभारी एडिशनल कमिश्नर डॉ . एसएस तिवारी ने बताया कि प्रदेश में अलीगढ़ दूसरे स्थान पर आया है । पिछले वर्ष भी टॉप फाइव में रहा था । इसके लिए पूरी टीम ने मेहनत की है । इसके लिए मुख्यालय ने अलीगढ़ जोन को बधाई दी है ।