विजय कुमार बंसल
हरिद्वार्। वैश्य समाज पंचपुरी हरिद्वार से सामाजिक इकाइयों द्वारा डी जी पी उत्तराखण्ड को प्रार्थना पत्र एस पी सिटी हरिद्वार द्वारा दिया गया प्रस्तुत पत्र का विषय श्री बाला जी ज्वेलर्स पर हुई लूट की घटना के संबंध में दोषी लोगो को अविलंब पकड़ कर क़ानूनी कार्यवाही किए जाने व लूट के सामान को दोषी लोगो से बरामदगी करा कर श्री बाला जी ज्वैलरस को दिलाये जाने व शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोक थाम हेतु निवेदन पत्र दिया इस सब घटनाओं से समाज व व्यापारी वर्ग में जो भय का माहोल बन गया है उससे व्यापारी वर्ग व समस्त जन अपने आपको भयभीत होकर असुरक्षित महसूस कर रहा है ! पुलिस प्रशासन से समाज के लोगो ने माँग रखी की श्री बाला जी ज्वेलर्स पर घटित घटना का जल्द खुलासा और पीड़ित ज्वेलर्स को उसके समान की जल्द वापसी करवाने के साथ दिन प्रतिदिन जो आपराधिक घटनाएँ बढ़ रही है उन पर अंकुस लगाये जाने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाने की बहुत आवश्यकता है समाज आपसे उक्त विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही की आशा करता है के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया !
जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार द्वारा उपस्थित समाज के समस्त लोगो को आसवासन दिला कहाँ गया बहुत जल्दी ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और पुलिस कार्यवाही से पीड़ित ज्वेलर्स व समाज व्यक्ति व्यापारी गर्ग संतुष्ट होंगे व इस संदर्भ में डी जी पी महोदय उत्तराखंड एवं पुलिस कप्तान एवं स्वयं एसपी सीटी हम सब लोग वार्ता से कड़ीं क़ानूनी कार्यवाही में लगे है पुलिस कार्यवाही से आगे और आपराधिक घटनाओं को रोकने में कड़े कदम उठाये जा रहे है इस संदर्भ में पूरा प्राशसन अलर्ट है अपराधियों को बिलकुल बख्शा नहीं जाएगा पुलिस प्रसासन अपने कार्य में लगे जो अभी सब सार्वजनिक नहीं किया जा सकता पर जल्दी ही सब समाज को व्यापारि वर्ग को संतुष्ट पुलिस कार्यवाही से होंगे इतना आसवासन समाज के लोगो को दिलाया गया समाज के लोगो की उपस्थिति में ज्ञापन सबको हितेश अग्रवाल ने पढ़ कर सुनाया वैश्य समाज के लोग जिनके पराग गुप्ता , अरविंद अग्रवाल , हितेश अग्रवाल , सुयश अग्रवाल , प्रदीप गोयल , अनुज गोयल , नीरज मित्तल , अशोक अग्रवाल , विनीत अग्रवाल , विजय बंसल , डॉक्टर विशाल गर्ग , गगन गुप्ता , अवनीश गोयल , मनीष गुप्ता , प्रदीप मेहता , अंकुर गोयल , माधवीक मित्तल , अजय मित्तल , शरद अग्रवाल , विजय बंसल ( लिबास ) सुनील अग्रवाल ,मुदित तायल , विवेक अग्रवाल , महावीर प्रसाद मित्तल , प्रशांत मेहता , शुभम् अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , संजय अग्रवाल , राम बाबू बंसल , आदि उपस्थित रहे !