
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम
कैमूर जिला तालीमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह आयोजन कैमूर के लिच्छवी भवन में किया गया, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए तालिमी मरकज के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भारी उपस्थिति रही।
समारोह में शिक्षा तालीमी मरकज एवं संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने अपनी मांगें मंत्री के सामने रखीं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग यह थी कि इन स्वयंसेवक शिक्षकों को राजकीय शिक्षक का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे भी अन्य सरकारी शिक्षकों की तरह 8 घंटे कार्य करते हैं, इसलिए उन्हें भी वही मान्यता मिलनी चाहिए।
संघ के नाएब सदर माशूक अली खान ने इस मौके पर जोर दिया कि कैमूर के उर्दू मकतबों में उर्दू जानने वाले प्रधानाध्यापक और उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यदि यह स्थिति नहीं सुधरी, तो उर्दू भाषा धीरे-धीरे समाप्त हो सकती है।
मंत्री मोहम्मद जमा खान ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे और इन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग, जैसे हाजी निसार खान, खुर्शीद अनवर, इम्तियाज अंसारी, माशूक खान, और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।