A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसोनभद्र

पोखरे में मां के साथ गया था नहाने मासूम ,पैर फिसलकर डूबने से हुई मौत

महेश अग्रहरी ज़िला संवादाता सोनभद्र
डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली आदर्श तालाब में रविवार की सायं चार बजे 8 वर्षीय बालक की पोखरे में डूबने से मौत हो गईं। हाथीनाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भेज दिया और आवश्यक कार्यवाही में जूट गई।जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय सत्यम पुत्र सिकंदर निवासी रानीताली अपनी मां के साथ पोखरे पर नहाने गया था, मां कपड़ा धो रही थी तभी अचानक बारिश आ गई, बारिश को देखकर बेटे सिंकदर को लेकर पोखरे के किनारे बने घर में जाने के लिए उठी तभी मासूम सत्यम का पैर फिसल कर गहरे पोखरे में चला गया, मां की रुदन और चिख पुखार सुनकर आसपास के लोग एकत्र होकर पोखरे से सत्यम को बाहर निकाला लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।सत्यम के पिता पोखरे के किनारे एक टायर पंचर की दुकान से जीविका चलाते हैं।इस सन्दर्भ में हाथीनाला थाना प्रभारी भैया एस पी सिंह ने बताया कि आठ वर्षीय सत्यम के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!